उत्तर भारत से सम्बंधित प्रश्न और उसके उत्तर
- विजय स्तंभ कहां स्थित है- चित्तौडगढ में
- हिन्दू विधि पर एक पुस्तक मिताक्षरा किसने लिखी- विज्ञानेश्वर ने
- ब्लैक पैगोडा स्थित है- कोणार्क मे
- सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था- भीमदेव
- गूर्जर प्रतिहार की उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था- नागभट्ट प्रथम
- किस नाटक के कुछ अंश अढाई दिन का झोपडा मस्जिद की दीवारों पर अंकित है- हरिकेलि
- किस विदेशी यात्री ने गुर्जर प्रतिहार वंश को अल-गुजर एवं इस वंश के शासकों को बौरा कहकर पुकारा- अलमसूदी ने
- 9वीं सददी मे भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को रुहमा कहकर संबोधित किया- पाल साम्राज्य को
- किस पर स्वामित्र के लिए पाल, प्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षिय संघर्ष हुआ- कन्नौज
- त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की- वत्सराज ने
- त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सदी मे हूआ- 8वीं सदी मे
- प्रतिहार वंश के किस शासक को सबसे योग्य तथा महत्वपूर्ण माना जाता है- मिहिरभाज प्रथम को
- पाल वंश का संस्थापक था- गोपाल
- पाल वंश की राजधानी थी- मुद्दगिरि/मु्गेर
- हिन्दू विधी की प्रसिध्द पुस्तक दायभाग के रचयिता है- जीमूतवाहन
- सेन वंश का संस्थापक कौन था- सामंत सेन
- कश्मीर पर लगभग 50वर्षो तक शासन करने वाली रानी दिद्दा मूल रुप से किस वंश की राजकुमारी थी- लोहार वंश की
- भारत मे प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था- मुहम्मद बिन कासिम (सन् 712 ई. )
- भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली मे निर्मीत है- नागर शैली में
- जगन्नाथ मन्दिर किस राज्य में है- ओडिशा मे
- पुरी मे स्थित कोणार्क के विशाल सूर्यदेव के मंदिर के निर्माता थे- नरसिंह वर्मन प्रथम
- उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ/कीर्ति स्तम्भ का निर्माण कराया था- राणा कुम्भा
- पृथ्वीराज रासो किसने लिखा था- चंदबरदाई ने
- दिलवाडा मंदिर कहां पर स्थित है- आबू पर्वत पर
- खजुराहो स्थित मंदिरो का निर्माण किसने किया था- चंदेल राजपूतो ने
Viewed 134 Times
Post On 2021-01-22