अफ्रिका का निद्रा रोग को ट्राइपैनोसोमिएसिस रूप में भी जाना जाता है एवं यह रोग ट्राइपैनोसोमा गेम्बिएन्स सूक्ष्म परजीवी के द्वारा उत्पन्न होता है। यह रोग अफ्रिका में पायी जाने वाली सी-सी मक्खी अर्थात् ग्लोसिना पैल्पैलिस द्वारा मनुष्यों में प्रेषित किया जाता है एवं यह परजीवी रूधिर में उपस्थित प्लाज्मा में उपस्थित होता है। ट्राइपैनोसोमिएसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति के ग्रन्थियों में सूजन आ जाती है एवं इसके साथ-साथ शरीर में बुखार उत्पन्न होता है।

New Questions