द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) #8211; (1) द्विनाम पद्धति को कैरोलस लिनियस (Carolus Linnaeus) ने प्रतिपादन किया। (2) लीनियस ने अपनी पुस्तक Systema Naturae के दसवें संस्करण (1758) में, जीव-जातियों का नामकरण द्विनाम पद्धति से किया। (3) इस पद्धति के अनुसार प्रत्येक जीव के नाम में दो शब्द होते हैं, प्रथम शब्द वंश का एवं द्वितीय शब्द जाति का होता है। (4) वंश नाम का प्रथम अक्षर (अंग्रेजी में) बड़ा (capital) लिखा जाता है तथा जाति नाम का प्रथम अक्षर (अंग्रेजी में) छोटा (small) लिखा जाता है। (5) वंश एवं जाति नाम को इटैलिक पद्धति द्वारा लिखा जाता है। जैसे मनुष्य का जन्तु वैज्ञानिक नाम #8211; होमो सैपियन्स (Homo sapiens) है।