द्विनाम पद्धति नामकरण #8211; (1) द्विनाम पद्धति का प्रतिपादन 1735 ईसवी में कैरोलस लिनियस नामक वैज्ञानिक ने किया। इस पद्धति के अनुसार किसी जीव के वैज्ञानिक नाम में वंश (Genus) तथा जाति (Species) दोनों का नाम सम्मिलित है। (2) द्विनाम पद्धति का प्रयोग सर्वप्रथम 1623 ईसवी में गास्पर्ड बॉहिन नामक वैज्ञानिक ने किया। (3) पुस्तक स्पीसीज प्लान्टेरम (Species Plantarum) में द्विनाम पद्धति का वर्णन किया गया है। (4) द्विनाम पद्धति में वंश के नाम का पहला अक्षर (अंग्रेजी में) बड़ा तथा जातिय नाम का पहला अक्षर छोटा लिखा जाता है और दोनों को इटेलिक (italic) करते हैं।