जैव-रासायनिक विकास #8211; (1) पृथ्वी का तापमान कम होने पर पृथ्वी पर अकार्बनिक पदार्थ, CO<sub>2</sub>, NH<sub>3</sub>, H<sub>2</sub>O तथा कार्बनिक पदार्थ CH<sub>4</sub>, C<sub>2</sub>H<sub>2</sub>, कार्बोहाइड्रेट, अमीनो अम्ल और प्रोटीन का निर्माण होता है। (2) कोएसरवेट्स माइक्रोस्फीयर्स (microspheres) नाम सिडनी फॉक्स (Sydney Fox) ने दिया। (3) प्रोटोवायरस (Protovirus) का निर्माण कोएसरवेट्स के द्वारा हुआ। प्रोटोवायरस से प्रोकैरिओटिक कोश (prokaryotic cell) की उत्पत्ति हुई क्योंकि प्रोटोवायरस में स्वयं संश्लेषण की क्षमता उत्पन्न हो गयी थी।