जैव शक्ति वाद #8211; (1) जैव शक्ति वाद गोडलेवस्की (Godlewski) के अनुसार जाइलम मृदूतक तथा मज्जा किरणों के बीच परासरण दाब में परिवर्तन के कारण नीचे की कोशिका से जल ऊपर की ओर कोशिका में स्थान परिवर्तन करता है। (2) सर जे सी बोस (J C Bose; 1923) के अनुसार रसारोहण वल्कुट की सबसे अन्दर की परत अर्थात् एण्डोडर्मिस की कोशिकाओ की संवेदन क्रिया के कारण होता है। (3) स्ट्रासबर्गर (Strasburger) ने अपने प्रयोगों द्वारा सिद्ध किया कि जैव शक्ति वाद की धारणा गलत है।

New Questions