द्विनिषेचन #8211; (1) नवाश्चिन (Nawaschin; 1898) ने द्विनिषेचन की खोज की थी। (2) द्विनिषेचन में नर युग्मक अण्ड से संलयन कर द्विगुणित युग्मनज (zygote) बनाता है, द्विनिषेचन को सत्य निषेचन या युग्मक संलयन (syngamy) कहते हैं। (3) द्विनिषेचन एक नर युग्मक का अण्ड से संलयन तथा दूसरे नर युग्मक का द्वितीयक केन्द्रक से संलयन की क्रिया है। द्विनिषेचन आवृतबीजियों की विशेषता है।