गलसुआ (Mumps) #8211; (1) यह विशेषतः बच्‍चों को होने वाला एक संक्रमणशील रोग जिसमें गरदन सूज जाती है। (2) यह रोग पैरामिक्सो विषाणु द्वारा उत्पन्न होता है। (3) इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति को निगलने तथा मुहँ खोलने में परेशानी होती है अर्थात् दर्द होता है। (4) व्यक्ति में इस रोग के लक्षण अधिक बुखार, ठण्डापन, सिरदर्द, शरीर में दर्द का अनुभव तथा भूख न लगना आदि है।

New Questions