शिश्न (Penis) पुरूषों में उपस्थित जनन अंग है जिसका उपयोग मूत्र निकालने एवं जनन की क्रिया में किया जाता है। शिश्न का निर्माण स्पंजी ऊतक और रक्त वाहिकाओं द्वारा होता है। शिश्न का शाफ्ट मूत्रमार्ग से घिरा होता है और प्यूबिक बोन से जुड़ा होता है। शिश्न शुक्राणुओं के मादा जनन मार्ग में संग्रहण हेतु सहायता प्रदान करता है।