अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र (Sympathetic Nervous System) मानव शरीर में उपस्थित तंत्रिका तंत्र के तीन प्रभागों में से एक है। अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र शरीर में हृदय की धड़कन में वृद्धी या बढ़ाता है। अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र आपातकाल तथा तनाव की स्थितियों में कार्य करता है। अनुकम्पी तन्त्रिका तन्त्र द्वारा ग्लूकेगॉन के स्त्रावण में वृद्धी होती है।