कम्पानुकुंचनी गति (Seismonastic movement) #8211; मीमोसाइडी-उपकुल के पौधे छुईमुई (Mimosa pudica = touch me not plant = sensitive plant) के किसी हिस्से को छूने या बारिश की बूँदों से या गमले को हिलाने से पत्रक बन्द हो जाते हैं, और पत्तियाँ नीचे की ओर लटक जातीहै। यह गति पत्रकों तथा पत्तियों के फूले हुए पत्राधार और पर्णाधार (pulvinus) में उपस्थित मृदूतक कोशिकाओं के आशून (turgid) एवं ढीले (flaccid) हो जाने पर निर्भर करती है।

New Questions