प्रथम अर्द्धसूत्री विभाजन #8211; (1) इसे न्यूनकारी विभाजन (reduction division) या विषमकारी विभाजन (heterotypic division) भी कहते हैं। (2) प्रथम पूर्वावस्था (Prophase-I) अर्द्धसूत्री विभाजन की सबसे अवस्था है इसे निम्न पाँच उप-अवस्थाओं में विभाजित करते हैं #8211; (i) लेप्टोटीन (Leptotene) (ii) जाइगोटीन (Zygotene) (iii) पैकीटीन (Pachytene) (iv) डिप्लोटीन (Diplotene) (v) डायकाइनेसिस (Diakinesis) (3) प्रथम मध्यावस्था (Metaphase-I) में तुर्क उपकरण बन जाता है तथा तुर्क तन्तु गुणसूत्रों के सेन्ट्रोमीयर से जुड़ जाते हैं। (4) प्रथम पश्चावस्था (Anaphase-I) में तुर्क तन्तुओं के संकुचन के कारण समजात गुणसूत्र विपरीत ध्रुवों पर जाने लगते हैं और प्रत्येक ध्रुव पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है। (5) प्रथम अन्त्यावस्था (Telophase-I) में केन्द्रिका तथा केन्द्रक कला प्रकट हो जाती है। (6) कोशिका द्रव्य विभाजन द्वारा दो कोशिकाएँ बनती हैं जो अन्तरावस्था में प्रवेश करती हैं, लेकिन इसमें DNA का द्विगुणन नहीं होता है।