गैस वर्ण-लेखन – वह प्रक्रम जिसमें किसी मिश्रण के अवयवों को एक दूसरे से पृथक करने के लिए नमूने को किसी वाहक गैस की धारा में वाष्पीकरण किया जाता है। वह बाह्य गैस ठोस आधार वाले पैकिंग संस्तर में प्रवेश करती है। संस्तर के पृष्ट पर अपेक्षाकृत अवाष्पशील द्रव वर्ण लेखन कहलाता है। यदि उपस्थित न हो तो प्रक्रम गैस ठोस वर्ण लेखन कहलाता है।