पॉली का अपवर्जन सिद्धान्त क्वांटम यांत्रिकी का एक सिद्धान्त है। पॉली के अपवर्जन सिद्धान्त की खोज भौतिक वैज्ञानिक वोल्फगैंग पॉली ने 1925 में की। पॉली के अपवर्जन सिद्धान्त के अनुसार दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्याओं का मान सदैव असमान होता है अर्थात् चारों क्वांटम संख्या बराबर नहीं होंगी।