पूर्व परमाणु संरचना – सन् 1808 में जॉन डाल्टन ने बताया की परमाणु, द्रव्य का सूक्ष्म, अविभाज्य कण है परन्तु अब पूर्णतः प्रमाणित हो चुका है कि परमाणु तीन मूल कणों से मिलकर बना है – इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन। इन मौलिक कणों के अतिरिक्त कुछ अन्य कण जैसे – पॉजिट्रॉन, न्यूट्रिनों, एन्टिन्यूट्रिनों, मेसॉन आदि भी परमाणु में पाये जाते हैं।

New Questions