लवण सेतु (Salt bridge) एक उपकरण है. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रोकेमिकल सेल में ऑक्सीकरण और अपचयन आधे कोशिकाओं को जोड़ने के लिए किया जाता है. लवण सेतु अलग-अलग विलयनों को जोड़ता है. इसके ज़रिए आंतरिक सेल का परिपथ पूरा होता है. बिना दोनों विलयनों को मिलाए, इसकी मदद से आयनों की गति संभव हो पाती है.
लवण सेतु के कुछ कार्य:
  • दो विलयनों के बीच विद्युत संपर्क होता है.
  • विद्युत परिपथ पूरा होता है.
  • दोनों अर्द्ध सेलों में विद्युत अपघट्य की उदासीनता को बनाए रखता है.
  • दो घोलों के बीच उत्पन्न डिफ़्यूज़न-विभव खत्म हो जाते हैं.
लवण सेतु, KCl या KNO3 या Na2SO4 और अगर-अगर विलयन की जेली से भरी हुई यू-आकार की नली होती है

New Questions