औरंगज़ेब के बाद मुहम्मद आज़म शाह ने खुद को उत्तराधिकारी घोषित किया|  हालांकि, जाजाऊ की लड़ाई में औरंगज़ेब के दूसरे बेटे बहादुर शाह प्रथम ने उनसे जीत हासिल की. बहादुर शाह प्रथम का शासनकाल 1707 से 1712 तक रहा बहादुर शाह प्रथम को शाहआलम प्रथम या आलमशाह प्रथम के नाम से भी जाना जाता है.

औरंगज़ेब की मृत्यु के बाद उसके तीनों बेटों-मुअज्जम, आज़म, और कामबक्श के बीच लंबे समय तक उत्तराधिकार का युद्ध चला. इस युद्ध ने शक्तिशाली मुग़ल साम्राज्य को कमज़ोर कर दिया| औरंगज़ेब के चौथे बेटे मुहम्मद अकबर को अकबर द्वितीय के नाम से जाना जाता है.