दूर संचार एक प्रकार की संचार व्यवस्था है जिसमें प्रतिबिम्ब, सिग्नल, लेखन, ध्वनी अथवा किसी भी प्रकार की सूचना का संचरण, उत्सर्जन या अभिग्रहण करने के लिये तार, रेडियो चाक्षुष या अन्य विद्युत चुम्बकीय तंत्रों का उपयोग किया जाता है।