अलैंगिक जनन (Asexual Reproduction) एक जनन की क्रिया है जिसमें युग्मकों का संलयन या गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन शामिल नहीं होता है। एककोशिकीय या बहुकोशिकीय जीवों से अलैंगिक जनन से उत्पन्न होने वाली संतानें अपने एकल माता-पिता के जीनों के पूरे गुणसूत्र को प्राप्त करती हैं।