यूरेमिया (Uremia) मनुष्यों में रोग की स्थिती है। यूरेमिया की स्थिती तब उत्पन्न होती है जब शरीर में उपस्थित वृक्कों (गुर्दों) द्वारा भोज्य पदार्थों में मिले विषैले पदार्थ को अलग करने की क्रिया रूक गयी होती है। यूरेमिया रोग से ग्रस्त व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।