धन किरणों पर वैद्युत क्षेत्र का प्रभाव के अन्तर्गत कैथोड किरणें विद्युत क्षेत्र में धनात्मक प्लेट की ओर विक्षेपित होती हैं। माना एक धनात्मक आयन का द्रव्यमान m, आवेश e, तथा वेग v हैं। वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता E है। (1) आपेक्षित कण पर बल F = eE (2) त्वरण a = eE/m (3) अक्ष के अनुदिश विक्षेपण x =½ at<sup>2</sup>