दिल्‍ली सल्‍तनत से सम्‍बन्‍धि‍त प्रश्‍न और उसके उत्‍तर

  Last Update - 2024-01-02

मलिक कफूर को हजार दिनारी कहा गया क्योकि उसे 1000 दीनार में खरीदा गया था
राजशेखर एवं जिनप्रभा सूरि जैसे जैन विद्वानो को किस सुल्‍तान ने राजकीय संरक्षण दिया मुहम्‍मद-बिन-तुगलक ने 
सन् 1329 और 1330 के बीच किसने तांबे के सिक्‍के के रुप में प्रमाण स्‍वरुप मुद्रा-सांकेतिक मुद्रा प्रचलित की मुहम्‍मद बिन तुगलक 
मेरा सारा राज्‍य बीमार पड गया है यदि मैं एक स्‍थान पर व्‍यवस्‍था स्‍थापित करता हूं तो दूसरे स्‍थान पर गडबडी उत्‍पन्‍न हो जाती है, यदि मै दूसरे स्‍थान पर गडबडी उत्‍पन्‍न हो जाती है, यदि मै दूसरे स्‍थान पर ठीक करता हूं तो तीसरे स्‍थान पर हलचल होने लगती है यह उक्ति किसकी है मुहम्‍मद-बिन-‍तुगलक
दिल्‍ली की राजगद्दी पर अफगान शासको के शासन का क्रम है-

बहलोल लोदी-सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी

बलबन ने वित्‍त विभाग (दिवान-ए-विजारत) से अलग कर एक पृथक संस्‍था के रुप मे सैन्‍य विभाग(दीवान-ए-आरिज/अर्ज) की स्‍थापना की, जिसका उद्देश्‍य था आंतरिक विद्रोहों का दमन करना और मंगोल आक्रमणो को रोकना
गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से सुल्‍तान की उपाधि ग्रहण कर सुल्‍तान कहलाने वाला प्रथम शासक बना महमूद गजनवी 
महमूद गजनवी के सभी आक्रमणो (1000ई. से 1026 ई. के बीच )में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण आक्रमण था- 1025-26 का सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
तराइन के द्वितीय युध्‍द मे मुहम्‍मद गौरी ने पराजित किया पृथ्‍वीराज को 
सल्‍तनत काल में फवाजिल का अर्थ था इक्‍तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अधिशेष राशि
तराइन की पहली लडाई (1191 ई.) किनके बीच हुई मुहम्‍मद गौरी और पृथ्‍वीराज चौहान के बीच

 

 

यामिन-उद्-दौला (साम्राज्‍य का दाहिना हाथ) की उपाधि किसने धारण की थी महमूद गौरी ने 
अमीन-उल-मिल्‍लत (मुसलमानों का संरक्षक) की उपाधि धारण की थी  महमूद गजनवी ने 
हिन्‍दूसाही राज्‍य की राजधानी थी उद्भाण्‍डपुर/ ओहिन्‍द/ वैहिन्‍द
सुल्‍तान बनने से पूर्व किसका नाम जौना खां था मुहम्‍मद-बिन-तुगलक का
शासक बनने के उपलक्ष्‍य मे अपना उपनाम ‘अबुल मजाहिद’ रखा मुहम्‍मद-विन-तुगलक ने
महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाले इतिहासकारों मे कौन-कौन शामिल थे अलबरुनी, उतबी, और वैहाकी
चार अध्‍यादेश -जब्‍ती, गुप्‍तचर प्रणाली का गठन, दिल्‍ली मे मद्य निषेध, अमीरों के मेल मिलाप पर पाबंदी लगाई अलाउद्दीन खिलजी ने
दिल्‍ली सल्‍तनत के पतन के कारण थे दुर्बल प्रशासन,तैमूर का आक्रमण, अधिग्रहण की स्‍पष्‍ट नीति का अभाव
हिन्‍दुओं द्वारा दिये जाने वाले भूमि कर को कहते थे खराज

 

 

युध्‍द की लूट मे राज्‍य के 1/5 भाग देने को कहते थे खुस्‍म
मुस्लिमों द्वारा दिये जाने वाले भूमि कर को कहा जाता था उस्र
मुस्लिमों पर लगने वाले धार्मिक कर को कहा जाता था जकात 
दिल्‍ली सल्‍तनत का पहला सुल्‍तान जिसने दोआब के आर्थिक महत्‍व को समझा इल्‍तुतमिश
अमीर खुशरो ने अलाउद्दीन को उपाधि दी विश्‍व का सुल्‍तान, युग का विजेता
भारत में मुस्लिम राज्‍य का संस्‍थापक मुहम्‍मद गौरी को माना जाता है परन्‍तु भारत में स्‍वतंत्र मुस्लिम राज्‍य का संस्‍थापक किसे माना जाता है कुतुबुद्दीन ऐबक को
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक था रामचन्‍द्र देव
तौल की सबसे छोटी इकाई थी रत्‍ती(रक्तिका- संस्‍कृत)
प्रसिध्‍द कवि अमीर खुसरो किसके दरबार में थे अलाउद्दीन ख्रिलजी के
वह अत्‍यंत गंभीर मुद्रा मे दरबार मे बैठता था दरबार मे वह न तो खुद हंसता था और न ही किसी को हंसी-मजाक या फालतू बात करने की इजाजत देता था, यह उक्ति किससे संबंधित है बलबन से 
दिल्‍ली का वह सुल्‍तान जो, जो भारत में नहरो के सबसे बडे जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिध्‍द था फिरोजशाह तुगलक
अलाउद्दीन खिलजी का मूल नाम था- अली गुरशास्‍य 
अलाउद्दीन खिलजी के सेनापतियों के नेतृत्‍व मे गुजरात विजय अभियान के क्रम खम्‍भात से किसे खरीदा गया जिसने बाद मे दक्षिण भारत की विजय का नेतृत्‍व किया मलिक काफूर की 
दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्‍नबतुता किसके शासनकाल मे भारत आया था मुहम्‍मद-बिन-तुगलक के 
महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया 17 बार
सैय्यद-उस-सलातीन की उपधि किसने धारण की फिरोजशाह तुगलक ने
किसे कुरानख्‍वां (कुरान का पाठ करने वाला) भी कहा जाता था कुतुबुद्दीन ऐवक को
किस सल्‍तनत कालीन शासक को मिनहाज ने हातिमताई-द्वितीय की संज्ञा दी कुतुबुद्दीन ऐवक
महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्‍य था मध्‍य एशिया में एक बडे साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए धन प्राप्‍त करना 
आगरा नगर की स्‍थापना की थी सिकन्‍दर लोदी ने
दिल्‍ली का वह सुल्‍तान जिसकी मृत्‍यु चौगान (पोलो) खेलते हुए हुई थी कुतुबुद्दीन ऐवक 
मुहम्‍मद गौरी ने किसे मलिक का पद दिया तथा उसे अपना उत्‍तराधिकारी भी घोषित किया कुतुबुद्दीन ऐवक
अमीर कोही’ (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुलतान द्वारा शुरु किया गया मुहम्‍मद-बिन-तुगलक 
अमीर खुसरो ने किस भाषा के विकास मे अग्रगामी भूमिका निभाई खडी बोली 
तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्‍वरुप कौन सा शहर फारसी संस्‍कृति का केन्‍द्र बन गया लाहौर 
भारत में मुस्लिम राज का संस्‍थापक माना जाता है मुहम्‍मद गौरी को
किसने इक्‍तादारी प्रथा चलाई इल्‍तुतमिश ने 
लालबख्‍श के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक था कुतुबुद्दीन ऐवक
13वीं सदी मे सेना का सर्वोच्‍च अधिकारी होता था खान
भारत में गुलाब वंश का संस्‍थापक था कुतुबुद्दीन ऐबक
कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को किसने पूरा किया था इल्‍तुतमिश ने
दिल्‍ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर इतिहासकार बदायुंनी ने कहा, राजा को अपनी प्रजा से तथा प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली मुहम्‍मद बिन तुगलक 
दिल्‍ली के किस सुल्‍तान को इतिहासकारो ने विरोधी का मिश्रण बताया है- मुहम्‍मद बिन तुगलक को 

 

 

लोदी वंश का अंतिम शासक था  इब्राहीम लोदी 
अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन नक भव्‍य उपाधि धारण की जिल्‍ल-ए-इलाही की 
किसने भारत का सबसे पुराना मकबरा-नासिरुद्दीन महमूद का मकबरा, सुल्‍तानगढी/ दिल्‍ली का निर्माण करवाया और मकबरा निर्माण शैली का जन्‍मदाता होने का गौरव पाया इल्‍तुतमिश
ढाई दिन का झोपडा मस्जिद का निर्माण अजमेर मे करवाया कुतुबुद्दीन ऐबक 
कौन अपने को ईश्‍वर का अभिशाप कहता था चंगेज खां
सैन्य शासन के क्षेत्र में दाग (घोडो पर दाग अर्थात चिन्‍ह लगाना) एवं हुलिया (सैनिक के पहचान चिन्‍ह) प्रथा का प्रचलन किया अलाउद्दीन खिलजी ने
किसने कहा था मै ऐसे आदेश देता हुं जो राज्‍य के लिए हितकारी है मै यह नहीं जानता कि शरीअत मे इसकी इजाजत है या नही अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी ने किसके कहने पर सिकन्‍दर महान के समान विश्‍व विजय की योजना को त्‍याग दिया अलाउल मुल्‍क
कौन से सुल्‍तान की मृतयु अफगानपुर/ तुगलकाबाद मे लकडी से बने स्‍वागत भवन के गिरने से हुई गयासुद्दीन तुगलक
महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान अलबरुनी ने किस महत्‍वपूर्ण ग्रंथ की रचना की किताब-उल-हिन्‍द
दिल्‍ली सल्‍तनत की दरबारी भाषा थी- फारसी 
दिल्‍ली के सुल्‍तान बलबन का पूरा नाम था ग्‍यासुद्दीन बलबन 
किस सुल्‍तान ने अपनी आत्‍मकथा (फतुहात-ए-फिरोजशाही) लिखी फिरोज तुगलक ने 
किस सुल्‍तान ने हासिल-ए-शर्ब/हक-ए-शर्ब(सिंचाई कर) नामक एक नया कर लगाया फिरोज तुगलक
लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्‍तान था सिकन्‍दर लोदी
किसने भूमि मापने के पैमाने ‘गज्‍ज-ए-सिकन्‍दरी’ का प्रचलन किया  सिकन्‍दर लोदी
किस मुस्लिम शासक के सिक्‍को पर देवी लक्ष्‍मी की आकृति बनी है मुहम्‍मद गौरी
किस खिलजी शासक ने दिल्‍ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने श्‍वसुर की हत्‍या कर दी थी अलाउद्दीन खिलजी
रजिया सुल्‍तान किसकी बेटी थी इल्‍तुतमिश
किसके शासनकाल मे सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए अलाउद्दीन खिलजी 
‘इनाम’ भूमि किसे दी जाती थी विद्वान और धार्मिक व्‍यक्ति
उत्‍तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक/दिल्‍ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी रजिया सुल्‍तान
दिल्ली के प्रथम सुल्‍तान कौन थे जिन्‍होने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया अलाउद्दीन खिलजी
यात्री इब्‍नबतुता कहां से आया था मोरक्‍को
किसने अपने आपको खलीफा घोषित कर दिया था मुबारकशाह खिलजी ने
लोदी वंश का संस्‍थापक था  बहलोल लोदी
महमूद गजनवी का भारत में अतिम आक्रमण किसके विरुध्‍द हुआ जाटों के विरुध्‍द
अलबंरुनी द्वारा रचित पुस्‍तक किताब उल हिन्‍द या तारीख उल हिन्‍द मे किन विषयों की समीक्षा की गयी है भारतीय गणित, भारतीय इतिहास, भूगोल,खगोल विज्ञान, दर्शन
अलबरुनी का पूरा नाम था अबु रैहान मुहम्‍मद
भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करने वाला था महमूद गजनवी
भारतीय इतिहास के बाजार नियमों/ मूल्‍य नियंत्रण पध्‍दति की शुरुआत किसने की थी अलाउद्दीन खिलजी ने 
राज्‍य बंबंधो मे उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्‍तान ने किया था- अलाउद्दीन खिलजी
11वीं सदी के भारत का दर्पण किसे कहा जाता था किताब-उल-हिन्‍द
दिल्‍ली सल्‍तनत का प्रथम सुल्‍तान जिसने स्‍थायी सेना रखी अलाउद्दीन खिलजी
दिल्‍ली पर शासन करने वाले वंशों का क्रम है गुलाम, खिलजी, तुगलक, सैय्यद, लोदी
अलाई दरवाजा किसका मुख्‍य द्वार है कुतुबमीनार
किस सुल्‍तान ने बेरोजगारो को रोजगार दिया फिरोज तुगलक
किस सुल्‍तान ने फलो की गुणवत्‍ता सुधारने के लिए उपाय किये फिरोज तुगलक
अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्‍तान ने करवाया अलाउद्दीन खिलजी
कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी लाहौर

 

 

मुहम्‍मद गौरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुध्‍द हुआ पंजाब के खोखर 
तराईन का द्वितीय युध्‍द एक ऐसा निर्णायक युध्‍द समझना चाहिए जिसने भारत पर मुसलमानों की आधारभूत सफलता को निश्चित कर दिया बाद होने वाले आक्रमण इसके परिणाम मात्र थें  यह कथन है- वी.ए.स्मिथ का
शुध्‍द अरबी सिक्‍के किस तुर्क शासन ने सर्वप्रथम चलाए इल्‍तुतमिश
मुहम्‍मद गोरी का सर्वाधिक महतवपूर्ण भारतीय आक्रमण था तराईन का द्वितीय युध्‍द
सल्‍तन काल के सिक्‍के ‘टंका’, ‘शशगनी’ एवं ‘जीतल’ किन धातुओं के बने थे क्रमश: चांदी, चांदी, तांबा
तुगलकनामा’ के राचनाकार का नाम है अमीर खुसरो
भारत में मुहम्‍मद गोरी ने किसको प्रथम अक्‍ता प्रदान किया था कुतुबुद्दीन ऐबक
भारत मे पोलो का प्रचलन किया तुर्को ने 
किसने एक तरफ संस्‍कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्‍के निर्गत किये महमूद गजनवी ने
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्‍यक्षों मे से कौन सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्‍तान बना गाजी मलिक
जवाबित थे राज्‍य कानून
दिल्‍ली में कौन सा ऐतिहासिक स्‍माररक भारतीय तथा फारसी वास्‍तुकला शैली का उदाहरण है हुमायूं का मकबरा 
दिल्‍ली का सुलतान, वह सुल्‍तान जो दान-दक्षिणा के बारे मे काफी ध्‍यान रखता था और इसके लिए उसने एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ (दान विभाग) स्‍थापित किया  फिरोज तुगलक
तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया 1398ई
अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल वे 1297-98 ई. में मंगोलो से हुई लडाई में मंगोल सेनाओ का सेनापति कौन था कादिर खां
किसने 40 तुर्की सरदारों को लेकर ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ या ‘चालीसा’ का गठन किया इल्‍तुतमिश 
यक अस्‍पा (एक घोडे वाला सैनिक) दो अस्‍पा (दो घोडे वाले सैनिक ) प्रथा का प्रारंभ किया अलाउद्दीन खिलजी
काव्‍य शैली ‘सबक-ए-हिन्‍दी अथवा ‘हिन्‍दुस्‍तानी’ शैली के जन्‍मदाता थें अमीर खुसरो
किस युध्‍द को विजयनगर साम्राज्‍य के शानदार युग का अंत माना जाता है तालिकोटा का युध्‍द (राक्षस तंगडी का युध्‍द) 
किसने बीजापुर में स्थित गोल गुम्‍बज का निर्माण किया जो विश्‍व का दूसरा बडा गुम्‍बज है और अपने मर-मरश्रावी गैलरी के लिए प्रसिध्‍द है मुहम्‍मद आदिलशाह 
विठ्टल स्‍वामी का मंदिर किस देवता को समर्पित है विठ्टल के रुप में विष्‍णु को
विजयनगर साम्राज्‍य का पहला राजवंश संगम राजवंश के नाम से क्‍यो जाना जाता है-

 हरिहर एवं बुक्‍का के पिता नाम संगम था 

हिंडोला महल स्थित है मालवा में
रुमी खां मस्जिद स्थित है अहमदनगर में 
सालुव नरसिंह किस वंश से संबंधित थे सालुव वंश से
झंझरी मस्जिद स्थित है जौनपुर में 
तिरुमल किस वंश से संबंधित था अरिविडू वंश से 
छोटा सोना मस्जिद स्थित है बंगाल मे
बडवा किन्‍हे कहा जाता था उत्‍तर भारत से आकर दक्षिण भारत में बसने वाले लोगो को 
वेस-वेग किसे कहा जाता था दासों के क्रय-विक्रय को 
गंडपेद्र क्‍या है- पैर मे पहना जाने वाला सम्‍मानसूचक कडा
तुलुव वंश के अंतिम शासक सदाशिव राय के समय में वास्‍तविक सत्‍ता किसके हाथ में थी राम राय या राम राजा
वीर पांचाल का अर्थ है दस्‍तकार वर्ग 
बहमनी राजाओं की राजधानी थी गुलबर्गा 
विजयनगर साम्राज्‍य की स्‍थापना हुई 1336ई. मे 
विजयनगर का वह प्रथम शासक जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की  कृष्‍णदेव राय
विजयनगर के महान साम्राज्‍य के अवशेष पाए जाते है हम्‍पी में
विजयनगर के किस शासक को आन्‍ध्र पितामह भी कहा जाता है- कृष्‍णदेव राय को
‘सिष्‍ट’ का अर्थ था भूमि कर
कृष्‍णदेव राय किस मुगल शासक के समकालीन थे बाबर
हम्‍पी, तिरुवनमलै, चिदम्‍बरम, श्रीरंगम, तिरुपति आदि मंदिरो के सामने की ओर बने हुए ‘रायगोपुरम’ का निर्माता था  कृष्‍णदेव राय 
किस संगमवंशी शासक को ‘प्रौढ देवराय’ भी कहा जाता था देवराय द्वितीय को

 

 

बीजापुर का गोल गुम्‍बज किसका मकबरा है मुहम्‍मद आदिलशाह का
महमूद बेगडा किस राज्‍य का प्रसिध्‍द सुल्‍तान था गुजरात का
कश्‍मीर के प्रसिध्‍द शासक जेन-उल-आब्दिन ने ‘महाभारत’, ‘राजतरंगिनी’ आदि संस्‍कृत गंथो का अनुवाद किस भाषा मे करवाया फारसी मे 
अदीना मस्जिद है बंगाल में
अटाला मस्जिद स्थित है जौनपुर में
प्रसिध्‍द विरुपाक्ष मंदिर अवस्थित है हम्‍पी में
इतालवी यात्री निकोलो द कोण्‍टी (1420-21) ने किस वियनगर सम्राट के शासनकाल मे विजयनगर की यात्रा की  देवराय प्रथम के
किस मंदिर की भीतरी दीवारो पर रामायण के दृश्‍य उत्‍कीर्ण किये गये है हजाररामास्‍वामी मंदिर
मालवा के किस शासक के शासनकाल में मालवा राज्‍य का विलय अकबर द्वारा मुगल साम्राज्‍य में कर लिया गया बाज बहादुर
शैवों का अजन्‍ता किसे कहा जाता है  लिपाक्षी को
हरिहर एवं बुक्‍का ने जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्‍थापना की, उसका नाम था माधव विद्यारण्‍य
विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है तुंगभद्रा 
विजयनगर का अपने स्‍थापना से लेकर पतन तक किस राजय के साथ संघर्ष चलता रहा बहमनी राज्य से 
विजयनगर-बहमनी संघर्ष का आरंभ किसके शासनकाल में हुआ हरिहर एवं बुक्का 
विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिध्‍द स्‍थान था कालीकट 
मीनाक्षी मंदिर स्थित है  मदुरै में 
विजयनगर साम्राजय की स्‍थापना किस सदी में हुई 14वीं
कृष्‍णदेव राय किस राजय के राजा थें  विजयनगर 
चारमीनार का निर्माण करवाया ओली कुतुबशाह ने
गोलकुण्‍डा अवस्थित है हैदराबाद में 
हम्‍पी का खुला संग्रहालय किस राज्‍य में है कर्नाटक में 
बहमनी साम्राज्‍य को किसने चरमोत्‍कर्ष पर पहुचाया महमूद गवां ने 
टोडरमल का पूवर्गामी किसे कहा जाता है महमूद गवां ने 
बहमनी साम्राज्‍य का कितने राज्‍यों में विभाजन हुआ  5 राज्‍यों में 
बहमनी साम्राज्‍य से सबसे पहले कौन सा राज्‍य स्‍वतंत्र हुआ बरार 
प्रसिध्‍द ऐतिहासिक स्‍थल हम्‍पी किस जिले में स्थित है बेल्‍लारी 
अमरन का अर्थ है जागीर
कृष्‍णदेव राय का राजकवि था पेछन्ना
मुस्लिमो को सेना में नियुक्‍त करने वाल विजयनगर का प्रथम शासक था देवराय प्रथम 
1565 ई. में कौन सा प्रसिध्‍द युध्‍द हुआ तालिकोटा का युध्‍द 
तैमूी लंग के आक्रमण (1398ई.) के बाद गंगा की घाटी में स्‍थापित होने वाला राजय था जौनपुर 
कहां के शासक की उपाधि सुल्‍तान-उस-शर्क (पूर्व का स्‍वामी) थी जौनपुर 
विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना मे मुसलमानों को भर्ती किया, उन्‍हे जागीरें प्रदान की, एक मस्जिद का निर्माण करवाय तथा जो कुरान की एक प्रति अपने राजसिंहासन के सामने रखा करता था देवराय द्वितीय 
कश्‍मीर का शासक जो कश्‍मीर का अकबर नाम से जाना जाता था जैनुल आबिदीन
विजयनगर साम्राज्‍य की वित्तीय व्‍यवस्‍था की मुख्‍य विशेषता थी भू राजस्व 
कृष्‍णदेव राय के दरबार में ‘अष्‍टदिग्‍गज’ कौन थें आठ तेलुगु कवि 
बहमनी राज्‍य की स्‍थापना की थी अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (हसन गंगू)ने 
विजयनगर साम्राज्‍य का श्रेष्‍ठतम युग किस राजा के शासनकाल को माना जाता है कृष्‍णदेवराय 

Academy

Share on Facebook Twitter LinkedIn