सूफी आंदोलन से सम्‍बंधित प्रश्‍न और उसके उत्तर

  Last Update - 2021-10-19

  • सूफी शब्‍द की उतपत्ति हुई- सूफ(ऊन) से क्‍योंकि सूफी संत ऊनी कंबल या लबादा ओढते थे
  • शेख-उल-हिन्‍द’ की पदवी प्रदान की गई थी- शेख सलीम चिश्‍ती 
  • अकबर जिस सूफी संत का बडा आदर करता था और जिसके आशिर्वाद से शहजादा सलीम (जहांगीर) का जन्‍म हुआ था, वह था- शेख सलीम चिश्‍ती 
  • ‘खानकाह’ कहा जाता था- सूफी संतो के निवास स्थल को 
  • खलीफा कहा जाता था - सूफी मत के अनपालक को
  • मुरीद का अर्थ है- शिष्‍य 
  • पीर/शेख/मुर्शिद का अर्थ है- गुरु या मार्गदर्शक 
  • ख्‍वाजा मुईनुद्दीन चिश्‍ती ने किस सूफी संत के बारे में कहा कि वह चिश्‍ती सिलसिले को एक नया प्रकाश देगे, वह ऐसे दिपक है- बाबा फरीद 
  • दिल्‍ली सल्‍तनत के सुल्‍तान इल्‍तुतमिश ने किसे ‘शेख-उल-इस्लाम की उपाधि दी- शेख बहाउद्दीन जकारिया 
  • किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्‍य केन्‍द्र बहार था- फिरदौसी 
  • शर्फुद्दीन अहमद इब्‍न मख्‍दूम याह्या मनेरी का कार्यक्षेत्र था- बिहारशरीफ 
  • सूफी संत ख्‍वाजा मुईनुद्दीन चिश्‍ती किसके शासनकाल में राजस्‍थान आए थे- पृथ्‍वीराज चौहान 

  • प्रसिध्‍द सूफी सलीम चिश्‍ती रहते थे- फतेहपुर सीकरी मे 
  • भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली- चिश्‍ती सिलसिले को 
  • फिरदौसी सिलसिले के सर्वप्रथम सूफी थे- शर्फुद्दीन अहमद इब्‍न मखदूम याह्या मनेरी 
  • फारसी में रचित ‘मजमा-उल-बहरैन’ (दो समुद्रो का संगम) जिसमें सूफी मत व हिन्‍दू मत का तुलनात्‍मक वर्णन है, का रचयिता है- दारा शिकोह 
  • किसने संस्‍कृत के पंडितो की सहायता से भगवद्गिता’ एवं ‘योग वशिष्‍ठ’ का अनुवाद फारसी में किया- दारा शिकोह 
  • वह सूफी संत जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्‍वर के निकट पहुचने का मार्ग है- मुईनुद्दीन चिश्‍ती 
  • भारत मे चिश्‍ती सिलसिले को किसने स्‍थापित किया- शेख मुईनुद्दीन चिश्‍ती ने 
  • सूफी सिलसिला (संप्रदाय) मूलत: संबंधित है- इस्‍लाम से 

  • इस्‍लामी रहस्‍यवादी आंदोलन को कहा जाता है- सूफी आंदोलन 
  • दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया- कादिरी 
  • मध्‍यकालीन सूफियों मे सबसे धनी सूफी थे- शेख्‍ बहाउद्दीन जकारिया 
  • किस सूफी संत को सुल्‍तान-ए-तारीकिन’ (संन्‍यासियों के सुल्‍तान) की उपाधि मिली- शेख हमीनुद्दीन नागौरी 
  • महिला सूफी रबिया कहां की थी- बसरा 
  • काव्‍याभिव्‍यक्ति के रुप मे उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था- अमीर खुसरो 
  • किस सूफी को महबूब-ए-इलाही’ (अल्‍लाह के प्रिय) कहा जाता है- शेख निजामुद्दीन औलिया 
  • दक्षिण भारत में चिश्‍ती सिलसिले की नींव रखने वाला था- शेख बुराहनुद्दीन गरीब 
  • किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्‍यात्मिक तत्वो से सम्‍बन्‍ध में तरह-तरह के नक्‍शे बनाते थे और उसे रंगो से भरते थे- नक्‍शबन्‍दी 
  • चिश्‍ती सिलसिले के किस सूफी को ‘चरा-ए-देहलवी’ (दिल्‍ली का दीपक) कहा जाता है- शेख नासिरुद्दीन 
  • किस सुल्‍तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेट करने से इंकार कर दिया था- जलालुद्दीन फिरोज खिजली 
  • दाराशिकोह ने किस शीर्षक से उपनिनषदो का फारसी में अनुवाद किया था- सिर्र-ए-अकबर  

Academy

Share on Facebook Twitter LinkedIn