एसिडोफिल्स (Acidophils) को इओसीनोफिल्स भी कहा जाता है एवं यह श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक भाग है। एसिडोफिल्स में उपस्थित केन्द्रक द्विपालीयुक्त होती है तथा इनका जीवनकाल 14 घण्टे होता है। कशेरूकीय प्राणियों में एलर्जी रोग के समय रक्त में एसिडोफिल्स की मात्रा बढ़ जाती है।