बहिःस्त्रावी ग्रन्थियाँ (Exocrine Glands) बहिःस्त्रावी तंत्र की वह कोशिकाएँ है जिसमें स्त्रावण का कार्य नलिकाओं द्वारा होता है। बहिःस्त्रावी ग्रन्थियों का चार पहलुओं से वर्गीकरण किया जाता है एवं यह पसीना, आँसू, लार, दूध और पाचक रस जैसे पदार्थों का निर्माण करती है।