हेलोफिल्स जीवाणु अधिक लवणीय पानी वाले स्थानों पर पाये जाते हैं अर्था्त हेलोफिल्स अवायवीय जीवाणु है जो नमक की उच्च सान्द्रता वाले स्थानों में पाये जाते हैं। ये सूर्य के प्रकाश में अपने अन्दर बैंगनी रंग की झिल्ली बना लेते हैं जो ATP के संश्लेषण में मदद करती हैं। उदाहरण #8211; मैलोकोकस (Hallococcus), हैलोबैक्टीरियम (Hallobarterium)।