स्तन ग्रन्थियाँ (Mammary glands) मानव और अन्य स्तनधारियों में एक एक्सोक्राइन ग्रंथि है जो नए जन्में शिशु के पोषण के लिए दुग्ध का उत्पादन करती है। स्तन ग्रन्थियों की प्रत्येक ग्रन्थि का निर्माण 15 से 20 पालिकाओं द्वारा होता है। कोलोस्ट्रम शिशु जन्म के पश्चात स्तन ग्रन्थियों द्वारा प्रथम दुग्ध स्त्राव को कहते है।