संघ-निडेरिया (Phylum-Cnidaria) के प्रमुख लक्षण #8211; (1) इनमें जनन लैंगिक तथा अलैंगिक दोनों प्रकार का होता है। अलैंगिक जनन मुकुलन (budding) द्वारा होता है। (2) निडेरियन्स माँसाहारी होते हैं। (3) ये अपने जीवन काल में दो अवस्थाओं में पाये जाते हैं #8211; बेलनाकार पॉलिप (polyp) अवस्था तथा छतरीनुमा मेड्यूसा (medusa) अवस्था। (4) इनकी मेड्यूसा अवस्था में केवल लैंगिक जनन होता है। (5) इनकी मेड्यूसा अवस्था में केवल लैंगिक जनन होता है। (6) उत्सर्जन अमोनिया उत्सर्गी प्रकार का होता है।