जल प्रदूषण नियन्त्रण के उपाय (Methods of control of water pollution) #8211; (1) जल प्रदुषण को हम साफ पानी में कुछ भी अपशिष्ट पदार्थ न डालकर रोक सकते हैं। (2) खुले कुएँ को जाली से ढककर रखना चाहिए जिससे कुएँ के पानी में कुछ भी अपशिष्ट न मिल सके। जिससे पानी पीने योग्य रहे। (3) घरों से निकले मलिन जल को एकत्र कर संशोधन संयन्त्रों के पूर्ण उपचार के उपरान्त ही नदी या तालाबों मे विसर्जित किया जाना चाहिए।