एकबीजपत्री तना #8211; (1) पौधों के एकबीजपत्री तनों की बाह्य त्वचा की कोशिकाएँ अपेक्षाकृत छोटी व रोम रहित होती है। (2) पौधों में स्थित एकबीजपत्री तनों की अधस्त्वचा दृढ़ोतकीय होती है। (3) एकबीजपत्री तनों वाले पौधों में वल्कुट अनुपस्थित होते है तथा भरण ऊतक उपस्थित होते है। (4) एकबीजपत्री तनों में अन्तस्त्वचा अनुपस्थित होते है। (5) एकबीजपत्री तनों में परिरम्भ अनुपस्थित होते हैं। (6) एकबीजपत्री तनों वाले पौधों में मध्यक किरणें अनुपस्थित होते हैं। (7) एकबीजपत्री तनों वाले पौधों में मज्जा उपस्थित नहीं होता हैं।