तारककाय को डिप्लोसोम (diplosome) भी कहते हैं। तारककाय की खोज वान ब्रेन्डेन नामक वैज्ञानिक ने की। तारककाय कोशिका विभाजन की प्रक्रिया में शामिल एक कोशिकीय संरचना है। तारककाय जन्तु कोशिकाओं, कुछ शैवालों तथा कवकों में दो जोड़े तारककेन्द्रों (centrioles) की बनी एक रचना है। तारककाय को सेन्ट्रोसोम शब्द टी बोवेरी (T Bovery) ने दिया था।