उपार्जित प्रतिवर्ती क्रिया (Acquired reflex actions) को प्रतिबन्धित प्रतिवर्ती क्रियाएँ (conditioned reflex actions) एवं अधिग्रहीत प्रतिवर्त भी कहा जाता है। उपार्जित प्रतिवर्ती क्रिया एक उत्तेजना के लिए एक स्वचालित प्रतिक्रिया है एवं इन क्रियाओं के अन्तर्गत जीवों में गुण वंशागत नहीं होते है अर्थात् जीव गुणों को ग्रहण करते है।