एडीसन का रोग (Addison’s disease) कशेरूकीय प्राणियों में होने वाला एक रोग है। एडीसन का रोग तब उत्पन्न होता है जब एड्रीनल ग्रन्थि नामक अन्तःस्त्रावी गन्थि से मिनरेलोकॉर्टिकॉइड्स और ग्लूकोकॉर्टीकॉइड्स हॉर्मोन के स्त्रावण में कमी आ जाती है एवं इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति में रक्त में उपस्थित शर्करा की मात्रा में कमी आ जाती है।