एडीनोसीन ट्राइफॉस्फेट #8211; (1) एडीनोसीन ट्राइफॉस्फेट क्रिया के अन्तर्गत एडीनोसीन (adenosine) अर्थात् न्यूक्लिओसाइड (nucleoside) प्यूरीन बेस, एडीनीन तथा राइबोस शर्करा के अणु के योग से बनता है। (2) एडीनोसीन ट्राइफॉस्फेट क्रिया में एडीनोसीन से एक फॉस्फेट समूह के संघनन (condensation) से एडीनोसीन मोनोफॉस्फेट (adenosine monophosphate) बनता है। राइबोस शर्करा व फॉस्फेट समूह के बीच बन्ध में ऊर्जा संचित होती है। (3) AMP से दूसरा फॉस्फेट समूह संघनित होकर एडीनोसीन डाइ फॉस्फेट (ADP) तथा तीसरा फॉस्फेट समूह संघनित होकर एडीनोसीन ट्राइ फॉस्फेट (ATP) का रूप ले लेता है। ये दोनों बन्ध उच्च ऊर्जा बन्ध (high energy bond) कहलाते हैं और इनमें से प्रत्येक में 7300 cal/mol ऊर्जा संचित होती है।