एड्रीनल विरिलिज्म (Adrenal virilism) वृक्कों के ऊपर स्थित एड्रीनल ग्रन्थि से सैक्स कॉर्टिकॉइड्स (sex corticoids) हॉर्मोन के अतिस्त्रावण से उत्पन्न होने वाला रोग है। एड्रीनल विरिलिज्म रोग से ग्रस्त लड़कियों में लड़कों जैसे लक्षण (मोटी आवाज, दाढ़ी-मूँछ, शरीर पर घने बाल आदि) विकसित हो जाते है।