एड्स (AIDS) #8211; (1) एड्स विषाणुओं द्वारा शरीर में होने वाला एक रोग है। (2) एड्स के विषाणु को HIV कहते है एवं यह एक RNA विषाणु है। (3) एड्स रोग का संक्रमण सर्वप्रथम बन्दरों से मनुष्य में पहुँचा था। (4) एड्स रोग का संक्रामण समलिंगी या विषमलिंगी सम्भोग द्वारा एवं संक्रमित व्यक्ति से रक्त ग्रहण करने के कारण तथा संक्रमित सूँइयों के प्रयोगों द्वारा होता है। (5) एड्स रोग के लक्षण निम्नवत है #8211; (a) लगातार खाँसी आना एवं छाती में दर्द। (b) शरीर का वजन कम होना। (c) याददाश्त कमजोर होना। (6) एड्स रोग के रोकथाम के लिए जिडोवुडीन नामक दवा का उपयोग किया जाता है।