वायु प्रदूषण (Air pollution) #8211; (1) वायु प्रदूषण वायु के भौतिक गुणों जो उत्क्रमणीय होते है, रासायनिक या जैविक गुणों जो उत्क्रमणीय नहीं होते है। ऐसा अवांछनीय परिवर्तन जिससे हमारी पृथ्वी की सम्पदा (ओजोन परत) नष्ट हो जाती है। (2) बड़े-बड़ें शहरों में 60% वायु प्रदुषण कार, ट्रक, स्कूटर आदि स्वचालित गाड़ीयों (automobiles) से निकलने वाले प्रदुषित धुएँ के कारण होता है। (3) इंजनों से निकलने वाले मुख्य प्रदुषक कार्बन मोनोऑक्साइड (77.2%), नाइट्रोजन के ऑक्साइड (7.7%) तथा हाइड्रोकार्बन (13.7%) है। (4) गाड़ीयों में उपयोग होने वाले पेट्रोल, डीजल में टेट्राइथाइल लैड तथा टेट्रामिथाइल लैड जैसे कणिकीय प्रदूषक पाये जाते हैं। (5) वायु प्रदुषित होने के कारण हमें साँस लेने में दिक्कत होती है, और आखिर में स्वासावरोध (asphyxia) होने के वजह मृत्यु हो सकती है।