अन्तःप्रद्रव्यी जालिका को अन्तः कंकाल भी कहते हैं। अन्तःप्रद्रव्यी जालिका यूकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिकाद्रव्य में लम्बी, चपटी व शाखाविहीन थैलियों अर्थात् सिस्टर्नी (cisternae), अण्डाकार रचनाओं अर्थात वैसिकिल तथा नलिकाओं की बनी होती हैं। अन्तःप्रद्रव्यी जालिका दोहरी झिल्लीयों से ढकी रहती है। अन्तःप्रद्रव्यी जालिका और राइबोसोम के संयुक्त भाग को माइक्रोसोम कहते हैं। पादपों में खाद्य पदार्थों के प्रवेश एवं निवेश की क्रिया का नियंत्रण अन्तःप्रद्रव्यी जालिका द्वारा होता है। अन्तःप्रद्रव्यी जालिका यूकेरियोटिक कोशिका के साइटोप्लाज्म में स्थित एक जालनुमा रचना है।