ऐस्कोमाइसिटीज को थैलीय कवक भी कहा जाता हैं। ऐस्कोमाइसिटीज में उपस्थित कवक तन्तु पटयुक्त एवं अलैंगिक जनन की प्रक्रिया कोनिडिया द्वारा पूर्ण की जाती है। ऐस्कोमाइसिटीज में लैंगिक जनन के फलस्वरूप एस्कोकार्प में उपस्थित एस्कस के अन्दर 8 एस्कोबीजाणु का निर्माण होता हैं। उदाहरण #8211; मार्केला, सैकेरामाइसीज।