बिन्दुस्त्रावण #8211; (1) बिन्दुस्त्रावण की क्रिया रात में होती है। (2) बिन्दुस्त्रावण क्रिया के अन्तर्गत पानी द्रव के रूप में निकलता है। (3) बिन्दुस्त्रावण प्रक्रिया जल रन्ध्रों द्वारा पूर्ण होती है, जो शिराओं के अन्त में होते हैं। (4) बिन्दुस्त्रावण क्रिया में जल शुद्ध नहीं होते, अपितु इसमें खनिज तथा शर्करा आदि मिलते हैं। (5) बिन्दुस्त्रावण की क्रिया में नियन्त्रण नहीं होता है।