कोशिका कला को प्लाज्मा कला के रूप में भी जाना जाता है जो जन्तु कोशिका तथा पादप कोशिका अर्थात् दोनों प्रकार की कोशिकाओं में पायी जाती है। कोशिका कला एक जैविक झिल्ली है जो बाहरी वातावरण (बाह्य कोशिकीय स्थान) से सभी कोशिकाओं के आंतरिक भाग को पृथक करती है एवं उनको रक्षा प्रदान करती है।