कोशिका चक्र के अन्तर्गत कोशिका विभाजन, कोशिका में प्रोटीन अर्थात् RNA का निर्माण एवं DNA का द्विगुणन होता है। कोशिका चक्र में कोशिका विभाजन के पश्चात् दो नयी संतती कोशिकाओं का निर्माण होती है। इसमें दो अवस्थाएँ अन्तरावस्था व M-अवस्था होती है।

New Questions