वर्णान्धता (Colour blindness) नेत्रों में होने वाला एक रोग है जिससे ग्रस्त व्यक्ति नेत्रों द्वारा रंग में बोध या रंगों के पृथक् नहीं कर पाता है। वर्णन्धता एक आनुवंशिक रोग है एवं सामान्य रूप से इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति लाल व हरे रंग में अन्तर नहीं कर पाते।