संयुग्मन क्रिया की खोज लैडरबर्ग एवं टाटम ने ई. कोलाई में की, जबकि वॉलमैन एवं जैकोब ने संयुग्मन क्रिया का सम्पूर्ण अध्ययन किया। दाता कोशिका में लैंगिक कारक या उर्वरता कारक होता है। उर्वरता कारक लैंगिक रोमों के निर्माण के लिए उत्तरदायी होता है। F-कारक के मुख्य गुणसूत्र से संलग्न होने पर दाता कोशिका को Hfr (High frequency recombination) कहते हैं।

New Questions