ड्रायोपिथेकस (Dryopithecus) #8211; (1) ड्रायोपिथेकस अफ्रीकेन्स (Dryopithecus africans) का जीवाश्म की खोज अफ्रीका और यूरोप की चट्टानों में हुई। (2) ड्रायोपिथेकस को मनुष्य एवं कपि दोनों के पूर्वज के रूप में माना जाता है। (3) ड्रायोपिथेकस और चिम्पैन्जी दोनों में समानता प्राप्त होती है। (4) ड्रायोपिथेकस मायोसीन (Miocene) के समय 250 लाख साल पहले पृथ्वी पर जीवित था। (5) ड्रायोपिथेकस ज्यादा तर पेड़-पौधों तथा कोमल फलों व पत्तियों का सेवन करता था।

New Questions