DNA का द्विगुणन #8211; (1) कोशिका विभाजन का मूल सिद्धान्त DNA का द्विगुणन है। DNA का द्विगुणन अन्तरावस्था की S-प्रवस्था में होता है। (2) वाटसन तथा क्रिक ने DNA द्विगुणन की अर्धसंरक्षी विधि का प्रतिपादन किया। (3) हेलिकेस एन्जाइम DNA के दोनों रज्जुकों को पृथक कर देता है तथा प्रत्येक रज्जुक, एकल रज्जुक बंधन प्रोटीन की सहायता से स्थिर हो जाता है। (4) टोपोआइसोमेरेस एन्जाइम रज्जुक में कुण्डलन के तनाव को समाप्त करता है।

New Questions