हृदय स्पन्दन (Heart Beat) हृदय पेशियों का क्रमिक (rhythmic) संकुचन (contraction) एवं शिथिलन (relaxation) की क्रिया है। हृदय स्पन्दन से यह पता लगाया जाता है कि प्राणी जिन्दा है या मर गया एवं हृदय स्पन्दन को हृदय चक्र (Heart cycle) भी कहते है। मनुष्य का हृदय स्पन्दन (heart beat) 0.85 सेकण्ड का होता है।