सरीसृप विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत प्राणी जगत के एक जगत सरीसृप का अध्ययन किया जाता है अर्थात् सरीसृप विज्ञान के अन्तर्गत रेप्टिला वर्ग का अध्ययन किया जाता है। रेप्टिला वर्ग में छिपकली, मगरमच्छ, साँप एवं कछुआ शामिल है। सरीसृप या रेप्टिला वर्ग के जीव पानी एवं भुमी दोनों जगहों पर पाए जाते हैं।

New Questions