कोढ़ (Leprosy) #8211; (1) इसे हेनसन का रोग नाम से भी जाना जाता है। (2) यह एक संक्रामक रोग है जो माइकोबेक्टीरियम लिप्री जिवाणुओं द्वारा उत्पन्न होता है। (3) इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति के शरीर में जीवाणुओं प्रवेश करके शरीर में उपस्थित तन्त्रिकाओं, त्वचा, लसिका नोड, नेत्र, नाख, मुख आदि अंगों को नष्ट कर देते है। (4) इस रोग के रोकथाम के लिए स्थानों में सफाई, डेपसोन, रिफाम्पसिन, ऑफ्लोक्सिन औषदियों तथा चालमूगरा के तेल का उपयोग किया जाता है।