माइटोकॉण्ड्रिया पादपों एवं जीव-जन्तु सभी में पाया जाता है। माइटोकॉण्ड्रिया शरीर को कार्य करने के लिए ऊर्जा प्रदान करती है। माइटोकॉण्ड्रिया को ऊर्जा घर भी कहा जाता है। माइटोकॉण्ड्रिया की खोज वैज्ञानिक अल्टमैन ने 1886 ईसवी में की थी। माइटोकॉण्ड्रिया की आन्तरिक कला पर इलेक्ट्रॉन अभिगमन तन्त्र (electron transport system) तथा ऑक्सीकीय फॉस्फोरिलिकरण (oxidative phosphorylation) के एन्जाइम पाये जाते हैं। माइटोकॉण्ड्रिया को वैज्ञानिक अल्टमैन (Altman) ने 1890 ईसवी बायोप्लास्ट नाम दिया जबकि सी बेन्डा (C Benda) ने 1897 ईसवी में सर्वप्रथम माइटोकॉण्ड्रिया (mitochondria) नाम दिया।

New Questions